Contact Form

Name

Email *

Message *

Like Us Fanpage

loading...

Recent Post

    Infolinks text ads

    केन्द्रीय मंत्री ने कहा ट्रेन की बोगी भर भर कर लोग यात्रा कर रहें तो मंदी कहाँ है?

    मंदी को लेकर तमाम तरह की बात की जाती रही है लेकिन जो इन दिनों बीजेपी के मंत्री नेता तर्क देतें है वो अजीब सुनकर लगता है. पहले रविशंकर प्रसाद के अजीब बयान और अब रेलवें राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने अजीबों गरीब ब़यान दिया है।

    केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी ने शुक्रवार को देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना को एक अजीबोगरीब तर्क से खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘ एयरपोर्ट और ट्रेन फुल हैं। लोग शादी कर रहे हैं। ये बातें देश की अर्थव्यवस्था के ‘सही गति’ पर होने का इशारा दे रही हैं।’





    रेल राज्यमंत्री अंगड़ी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में हर तीसरे साल मंदी आती है और फिर गति पकड़ लेती है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी जल्द ही गति पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

    अंगड़ी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, फिर देश में मंदी कैसे कही जा सकती है। हालांकि प्रसाद ने आलोचना के बाद अपने बयान को वापस ले लिया था।

    मंदी को लेकर तमाम तरह की बात की जाती रही है लेकिन जो इन दिनों बीजेपी के मंत्री नेता तर्क देतें है वो अजीब सुनकर लगता है. पहले रविशंकर प्रसाद के अजीब बयान और अब रेलवें राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने अजीबों गरीब ब़यान दिया है।

    केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी ने शुक्रवार को देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना को एक अजीबोगरीब तर्क से खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘ एयरपोर्ट और ट्रेन फुल हैं। लोग शादी कर रहे हैं। ये बातें देश की अर्थव्यवस्था के ‘सही गति’ पर होने का इशारा दे रही हैं।’





    रेल राज्यमंत्री अंगड़ी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में हर तीसरे साल मंदी आती है और फिर गति पकड़ लेती है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी जल्द ही गति पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

    अंगड़ी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, फिर देश में मंदी कैसे कही जा सकती है। हालांकि प्रसाद ने आलोचना के बाद अपने बयान को वापस ले लिया था।

    1 Comments

    1. Harrah's Philadelphia - Mapyro
      Harrah's 광양 출장안마 Philadelphia. Casino Address: 3149 과천 출장마사지 S. Chester Road, 아산 출장샵 Chester, 안동 출장안마 PA 18702. Hours. Games offered: Slots, 경산 출장마사지 Blackjack, Video Poker, Keno, Bingo.

      ReplyDelete